In West Bengal, the Left Front has called a 12-hour bandh today. The bandh has been called from 6 am to 6 pm, this bandh has been called against police action. The impact of the shutdown is seen in many districts of the state. Most shops in the city are closed in Siliguri. In the North 24 Parganas district, CPI (M) members closed Ghosh Para Road in Shyamnagar. Lift workers protested by stopping the train at Kanchrapara railway station,
पश्चिम बंगाल में लेफ्ट फ्रंट ने आज 12 घंटे का बंद बुलाया है. बंद सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक के लिए बुलाया गया है,ये बंद पुलिस कार्रवाई के खिलाफ बुलाया गया है. राज्य के कई जिलों में बंद का असर देखने को मिल रहा है.सिलीगुड़ी में शहर की ज्यादातर दुकाने बंद हैं। वहीं उत्तर 24 परगना जिले में सीपीआई (एम) के सदस्यों ने श्यामनगर में घोष पारा रोड को बंद कर दिया।लेफ्ट कार्यकर्ताओं ने कंचरापारा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोककर विरोध जताया,
#WestBengalBandh #LeftFRont